SMC शिक्षकों के लिए स्थाई नीति बनाने के समर्थन में उतरा जिला सिरमौर कला स्नातक संघ

Spread the love

हिमाचल प्रदेश कला स्नातक संघ जिला सिरमौर एसएमसी शिक्षकों के लिए स्थाई नीति बनाने के समर्थन में उतर गया हैं। कला स्नातक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष सीता राम पोजटा, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, सचिव मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी सत्यप्रकाश शर्मा व समस्त खंड प्रधानों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार को शीघ्र अति शीघ्र एसएमसी अध्यापकों के लिए स्थाई नीति बनाने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए।कला स्नातक संघ ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि जब वर्तमान सरकार पीटीए, पैट, पैरा अध्यापकों को नियमित कर सकती है तो फिर SMC अध्यापकों के लिए स्थाई नीति क्यों नहीं बना सकती। संघ ने शीघ्र पीटीए, पैट व पैरा के तर्ज पर एसएमसी अध्यापकों के लिए स्थाई नीति बनाने की वकालत की है।

   

संघ के अध्यक्ष सीताराम पोजटा ने बताया कि गांव के दुर्गम क्षेत्रों में वर्ष 2012 से SMC अध्यापक बिना छुट्टियों के भी निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। ये अध्यापक सभी शैक्षणिक योग्यताओं को भी पूरा करते हैं। इन अध्यापकों को सेवाएं देते हुए लगभग 10 से 12 वर्ष का समय हो चुका है। अतः इनका अपने भविष्य के प्रति चिंतित होना जायज है। संघ के प्रेस सचिव अरविंद कनियाल ने वर्तमान सरकार में भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वर्तमान सरकार शीघ्र ही SMC अध्यापकों के हितों में फैसला लेगी और उन्हें स्थाई नीति का तोहफा देगी।