एसडीएम सोलन पूनम बंसल आज एक महिला की जान बचाती नजर आई। काफी देर तक।महिला उनके ऑफिस के बाहर बेहोश पड़ी रही और एसडीएम साहिबा उन्हें गते से हवा देती रही। जब काफी देर तक उस महिला को होश नही आया तब महिला की छाती को दबाकर उन्हें सांस देने का प्रयास करने में जुट गई। कई बार महिला के नाक के सांस की आवाज को भी सुनती रही। वहां खड़े कर्मचारियों को भी बोलते हुए नजर आई कि जल्दी करो गाड़ी मंगाओ। कुछ समय बाद उनकी कोशिश रंग लाती नजर आई और वो थोड़ा जोर से सांस लेती हुई नजर आई। तभी एसडीएम पूनम बंसल बोली इंद्रा चिंता ना करो तुम ठीक हो। उसी समय कोई बोला मेम एंबुलेंस आ गई। मेम ने भी तुरंत सभी को बोला इन्हे उठाओ और अस्पताल ले जाओ। उन्हें उठाया गया और हाथों में उठाकर ही लिफ्ट से फर्स्ट फ्लोर तक ले गए जहां एंबुलेंस खड़ी थी। इंद्रा देवी को एंबुलेंस अस्पताल लेकर चली गई लेकिन एसडीएम फोन पर भी जानकारी लेती रही कि क्या वो ठीक है।
पूरे मामले में डॉक्टर पूनम आज डॉक्टर की भूमिका में भी नजर आई और एक महिला की जान को बचाने में पूरी तत्पर दिखी।
आपको बता दे आज एसडीएम का कोर्ट चला हुआ था और इंद्रा एक जमीनी विवाद के चलते एसडीएम कोर्ट में आई थी। सुनवाई के दौरान ही वो बेहोश हो गई और उसके बाद जो हुआ वो आपके सामने है