प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में चल रहे वोकेशनल कोर्सों पर तैयार की गई डाक्यूमेंटरी फिल्म को देखेंगे। एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17-18 जून को देशभर के मुख्य सचिवों का सम्मेलन प्रस्तावित है। इसमें प्रधानमंत्री भी भाग लेंगे। इस दौरान इस फिल्म को प्रसारित किया जाएगा।
डाक्यूमेंटरी फिल्म को तैयार करने के लिए दिल्ली की टीम सूबे के स्कूलों का भ्रमण कर उनकी वीडियोग्राफी कर लौटी है। इसके अलावा जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां और बलधर क्षेत्र के तहत स्कूलों में चल रहे वोकेशनल कोर्सों की प्रक्रिया पर भी फिल्म बनाई गई है। आईटीआई शाहपुर में चल रहे ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र की गतिविधियों को भी वीडियो में कैद किया गया है। कांगड़ा के नगरोटा बगवां क्षेत्र में चल रहे बांस उद्योग की भी वीडियोग्राफी की गई है। इसे भी सम्मेलन के दौरान दर्शाया जाएगा।
दिल्ली की टीम के दौरे के दौरान जिला प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) धर्मशाला के प्रिंसिपल विनोद चौधरी भी साथ रहे। उन्होंने बताया कि टीम ने कांगड़ा के स्कूलों में चल रहे वोकेशनल कोर्सों पर डाक्यूमेंटरी तैयार कर ली है। साथ ही नगरोटा बगवां क्षेत्र में चल रहे एक बांस उद्योग में बांस से बनने वाली वस्तुओं को बनाने की विधि को भी फिल्माया गया है। इसे धर्मशाला में प्रस्तावित देशभर के मुख्य सचिवों के सम्मेलन में दिखाया जाएगा।