PM मोदी से मिले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, भेंट की खास स्मृति….

Spread the love

दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राज्य के कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की.

हिमाचल प्रदेश  के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला दिल्ली दौरे पर हैं. रविवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से मुलाकात की. यह मुलाकात पीएम मोदी के आधिकारिक आवास पर हुई. इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल ने पीएम मोदी को चंबा  का खास रुमाल स्मृति के तौर पर दिया. हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा का रुमाल विश्व भर में अपनी पहचान बना चुका है. पीएम मोदी को भेंट किए गए चंबा रुमाल में भगवान कृष्ण  और मां राधा की तस्वीर उकेरी गई है. इसके साथ ही इस रुमाल में चारों तरफ अठखेली करते हुए हिरणों को भी दिखाया गया है.

इस चंबा रुमाल की खास बात यह होती है कि यह दोनों तरफ से एक जैसा नजर आता है. इस रुमाल को तैयार करने में कारीगरों को कई दिनों का समय लगता है. पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश के कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की.