हिमाचल प्रदेश के भाजपा विधायक हंसराज पर युवती द्वारा लगाए गए अश्लील चैटिंग मामले में एक नया मोड़ आया है। जिस युवती ने विधायक पर आरोप लगाए थे वो अब अपने आरोपों से पलट गई है। 9 अगस्त को चुराह के एक इलाके की युवती ने भाजपा विधायक पर संगीन आरोप लगाए थे। युवती ने छेड़छाड़ और अश्लील फोटो मांगने की बात कही थी। लेकिन अब केस दर्ज करवाने के 11 दिन बाद युवती अपने आरोपों से पलट गई है। सोमवार को जैसे ही सोशल मीडिया में मामले ने सुर्खियां बटोरनी शुरू की तो युवती ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी कर दिया, जिसमें उसने तमाम आरोपों को निराधार बताया।
युवती ने कहा कि उनसे 9 अगस्त को विधायक के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। युवती ने बताया कि 16 अगस्त को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था। युवती ने बताया कि उसने जज के सामने बिना किसी दबाव के यह बात कही कि मानसिक रूप से परेशान और बहकावे में आकर उसने यह शिकायत दर्ज करवाई थी। युवती ने विधायक पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। युवती ने कहा कि कांग्रेस के नेता अब उसे बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कोर्ट में भी बयान दिया है। युवती ने कहा कि वह और उनका परिवार विधायक के साथ पहले भी था और अब भी है। उनके पिता भाजपा के ही बूथ अध्यक्ष हैं।
क्या है पूरा मामला दरअसल, चंबा के चुराह क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती ने स्थानीय विधायक हंस राज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए 9 अगस्त को चंबा महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई। युवती का आरोप है कि विधायक ने उससे अश्लील फोटो की मांग की और कहा कि उसके काम करवाने के लिए उसे मिलने आना होगा और विधायक की शर्तों का पालन करना होगा। इस मामले में पुलिस ने 9 अगस्त को मामला दर्ज कर लिया था।
हालांकि, इस मामले ने तब और तूल पकड़ा जब 19 अगस्त को सोशल मीडिया पर एफआईआर की कॉपी वायरल हो गई। वायरल कॉपी के बाद से मामले को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। विधायक हंस राज ने मीडिया को सफाई देते हुए कहा कि युवती के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है और उसके पिता उनके मित्र हैं। उन्होंने मामले को खारिज किया और कहा कि युवती पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला गया है। इसके बाद मामले में नया मोड़ तब आया जब युवती ने अपना एक वीडियो जारी कर इन सभी आरोपों को निराधार बताया।