चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में मंगलवार रात छात्रों के जमकर प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि यहां एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली है. वहीं, छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उसने आत्महत्या के कारणों के बारे में लिखा है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पॉस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर SDM फगवाड़ा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.