JCB मशीन के पुर्जे-पुर्जे तोड़कर बेचे, पुलिस ने दर्ज किया केस

Spread the love

 हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में एक जेसीबी मशीन को काट- पीट कर बेच दिया गया। सिरमौर के नाया पंजोड़ के जालम सिंह ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्होंने अपनी JCB मशीन (HP65-9852) को प्रदीप, निवासी सोलन को काम के लिए दी थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी प्रदीप ने मशीन वापस नहीं की। जब उसने प्रदीप से संपर्क किया, तो उसने बताया कि उसने JCB मशीन के पुर्जे-पुर्जे काटकर बेच दिए हैं।

इस मामले में पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया है। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा इस धोखाधड़ी की जांच नियमानुसार जारी है।