ISBT टूटी कंडी स्थित टाटा शोरूम में आज सुबह करीब चार 4:30 बजे आग भड़क गई। आग से शोरूम में रखे स्पेयर पार्ट्स जल कर राख हो गए साथ ही दो गाड़ियां टाटा पंच व टाटा टियागो अप्लाइड फॉर को भी नुकसान पहुंचा है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस आग से 40 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि आग पर फायर ब्रिगेड द्वारा काबू पा लिया गया है।