शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर कंडाघाट के नजदीक शुक्रवार को HRTC बस व कार के बीच भयानक टक्कर हो गई। जिसमें कार के दोनों एयरबैग्स खुल गए व कार चालक को गंभीर चोटें आईं है। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर देखते हुए आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर किया गया है।
यह घटना कंडाघाट के डेस्टिनेशन के पास हुई, जहां स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। कंडाघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।