1 अगस्त से आठ घंटे ड्यूटी करने के फैसले को HRTC चालकों परिचालकों ने वापिस ले लिया है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से बीते शाम हुई लंबित मांगों को लेकर वार्ता के बाद चालक परिचालक यूनियन ने यह निर्णय लिया है। वार्ता में HRTC चालक परिचालकों के दो महीने के नाइट ओवरटाइम की अदायगी, पहली तारीख को सैलरी, चालक को वरिष्ठ चालक की पदोन्नति सहित अन्य मांगों पर सहमति बनी है।
चालक परिचालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ HRTC चालक परिचालक यूनियन की सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई है जिसमें लगभग सभी मांगों पर सहमति बनी है।
उप मुख्यमंत्री ने पहली तारीख को सैलरी देने की मांग को माना है। इसके अलावा चालकों को 205 वरिष्ठ चालक के पद नाम, छह महीने का चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता, नई वर्दी के पैसे सहित सभी वित्तीय देनदारियों को दो से तीन महीने में देने का आश्वासन मिला है।