HRTC के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 297 नई ई-बसें, प्रदेशभर में बनेंगे 80 चार्जिंग स्टेशन

Spread the love

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में जल्द ही 297 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने जा रही हैं। इन बसों के आने से पहले निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बसों की चार्जिंग सुविधा सुनिश्चित करने के लिए 34 चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ई-बसों की डिलीवरी से पहले सभी चार्जिंग स्टेशन तैयार कर दिए जाएं।

इन चार्जिंग स्टेशनों को मंडी, सुंदरनगर, कुल्लू, मनाली, देहरा, चिंतपूर्णी, नालागढ़, बद्दी, हमीरपुर, जाहू, ऊना, हरोली, अंब, बिलासपुर, घुमारवीं, तारादेवी, अर्की, सोलन, ढली शिमला, ढली ग्रामीण, सुन्नी, नाहन, पांवटा, पालमपुर, जसूर, धर्मशाला और राजगढ़ जैसे प्रमुख डिपो या रूटों पर बनाया जा रहा है। इन सभी स्थानों के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और बिजली बोर्ड से आवश्यक एनओसी भी प्राप्त कर ली गई है।