HRTC की चलती बस पर गिरा पत्थर

Spread the love

नेशनल हाईवे पर HRTC की चलती बस पर पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान आकर गिर गई। हादसे में बस में सवार दो यात्रियों को चाटें आई हैं, जबकि बस क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसा नौ मील के पास शनिवार रात साढ़े 11 बजे के करीब पेश आया है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार हादसे के समय HRTC की बस मनाली से शिमला जा रही थी। इसी दौरान भारी बारिश के चलते 9मील के पास पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान लुढ़कती हुई आई और बस के अगले हिस्से से जा टकराई। इस हादसे में बस के आगे बैठे दो यात्रियों को चोटें आई हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस के जरिए शिमला भेज दिया गया है।

बता दें कि मानसून के दौरान प्रदेश में जगह जगह पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। बीते रोज चंबा जिला में भी एक चलती कार पर पत्थर गिरने की घटना सामने आई थी। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।