हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चंबा डिपो की एक बस पंजाब के पठानकोट में हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। हादसा बीती रात पठानकोट-चंबा नेशनल हाईवे पर हुआ। दुर्घटना के कारणों का फ़िलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं पठानकोट पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक बस चंबा से अमृतसर जा रही थी। बस में कुल 41 लोग सवार थे। हादसा बुंगल बधानी गांव के समीप मामून कैंट क्षेत्र में पेश आया। बताया जा रहा है कि बस सड़क पर अचानक पलट गई, जिससे बस के आगे के शीशे टूट गए और यात्री घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।अधिकारियों के अनुसार, अभी तक हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।