CM ने बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों के विशेष आवासीय विद्यालय का किया उद्घाटन

Spread the love

 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला के टूटू में 4.50 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित विनियमित मण्डी और हीरानगर में 6.67 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों के विशेष आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूर्व की जयराम सरकार पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 2015 में कांग्रेस की सरकार के दौरान हुए शिलान्यास का अब उद्घाटन हो रहा हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को लुटाने के अलावा कुछ नहीं किया।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कहाने वाली भाजपा ने प्रदेश का खजाना लूटाने का काम किया। बीजेपी के समय में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारी गिरावट आई। लेकिन अब कांग्रेस सरकार ने इसके लिए विस्तृत योजना तैयार की हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सरकार महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रही है।

वहीं सरकार के दो साल के कार्यकाल के खिलाफ विपक्ष के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर सीएम ने कहा कि बीजेपी पांच गुटों में बंटी हुई हैं। ये बीजेपी में होड़ की लड़ाई चली है और अलग-अलग प्रदर्शन किए जा रहे हैं हैं। उन्हें बताना चाहिए कि प्रदेश का जो खजाना भाजपा ने चुनावो से छह महीने पहले लुटाया उससे जनता को क्या फायदा हुआ है।