CJM रेजिडेंस के समीप कार व HRTC बस की टक्कर, टला बड़ा हादसा

Spread the love

शहर में सीजेएम रेजिडेंस के समीप कार व एचआरटीसी बस की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक युवक को चोट आई है, जबकि बस सवार सभी यात्री सुरक्षित है।

जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार को एक बजे के करीब पेश आया। बताया जा रहा है कि सड़क पर खड़ी गाड़ी को ओवरटेक करते समय कार-एचआरटीसी बस से टकरा गई। बस कौलवालाभूड़ से नाहन की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है कि कार सवार व्यक्ति को हल्की चोटें आई है वहीं बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है।