केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दी दिया है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है। इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं 2024 का आयोजन फरवरी माह में किया गया था। सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। वहीं देश के 39 लाख विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी है।आपको बता दें कि इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं में 91.52% फीसदी लड़कियों ने 85.12% लड़कों के मुकाबले बाजी मारी हैं।