चार राज्यों में मिली जीत के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहली बार हिमाचल दौरे पर शिमला पहुंचे। नड्डा के शिमला पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने भव्य और जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया। इसके साथ ही नड्डा ने अपना रोड शो शुरू कर दिया है।
नड्डा का रोड शो विधानसभा परिसर से पीटरहॉफ तक रहेगा। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता नड्डा के साथ मौजूद हैं।