ADC ऊना के सरकारी आवास में भड़की आग, टला बड़ा हादसा

Spread the love

शुक्रवार सुबह ऊना के अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर के सरकारी आवास में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते कमरे में रखे बेड, एलईडी सहित अन्य घरेलू सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि थोड़ी ही देर में पूरा सामान जलकर राख हो गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिस पर दमकल विभाग की टीम प्रभारी अशोक राणा की अगुवाई में मौके पर पहुंची।

 दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग को अन्य कमरों तक फैलने से रोक लिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। घटना के समय अतिरिक्त उपायुक्त घर से बाहर थे, जबकि पारिवारिक सदस्य निचली मंजिल पर मौजूद थे। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती थी।

एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि आगजनी की इस घटना में कमरे का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। वहीं, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि शॉर्ट सर्किट के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।