सोलन सब्जी मंडी में मिल रही नोटों की कतरनें, जांच कर रही पुलिस

Spread the love

पिछले तीन दिनों से सोलन शहर में अनार के पेटियों में नोटों के कतरने देखने को मिल रही है,हालांकि पुलिस ने इसको लेकर जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक लैब जुन्गा में इन नोटों की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं मंगलवार को भी सोलन सब्जी मंडी में अनार की पेटियों में ₹100,₹200,₹500 के नोटों की कतरने मिलने से पुलिस हरकत में आ चुकी है,मंगलवार को सुबह सवेरे जैसे ही आढ़ती सब्जी मंडी आए और अनार की पेटियां खोलकर देखी तो पाया कि पिछले दिनों की तरह आज भी अनार की पेटी में नोटों की कतरने मिली है,ये कतरने नकली या असली नोटों की इसको लेकर आढ़ती भी हैरान है,वहीं आढ़तियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कतरनों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक लैब जुन्गा भेज दिया है।