पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में मनाया गया शिक्षक दिवस

Spread the love

  

पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत कायना और अनुराधा ने गुरु वंदना से की | इसके उपरांत कक्षा बारहवीं की अनुरीत और युवराज ने अध्यापकों के प्रति आभार प्रकट किया | कक्षा छठी की बालिकाओं द्वारा नृत्य गान किया गया | आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी यह भली भांति समझते हैं कि उनके अध्यापक ही अनेक अवसरों पर हंसी एवं अविस्मरणीय क्षण बनाने में कोई कमी नहीं रखते | विदुषी अपूर्वा और राधिका ने पुराने गानों पर डांस करके वाहवाह लूटी | छात्र छात्राओं ने सामूहिक नृत्य गान करके शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया  | कक्षा आठवीं की गार्गी और खवाइश ने पंजाबी भांगड़ा करके सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया |कार्यक्रम के अंत में तांशु गर्ग और निखार सुनेजा ने अध्यापकों का तय दिल से धन्यवाद किया और सभी को स्कूल गान गाने के लिए प्रेरित किया | स्कूल के निर्देशक कैप्टन एजे सिंह ने भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा | कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित श्रोतागण का आभार प्रकट किया | शिक्षक दिवस के अवसर पर निर्देशक एजे सिंह, समीक्षा सिंह के सभी अध्यापकों की उपस्थिति में मंच पर केक काटा एवं अध्यापकों को अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस की बधाई दी | इस अवसर पर पाइनग्रोव स्कूल के  निर्देशक कैप्टन एजे सिंहअध्यक्ष प्रबंधक समीक्षा सिंह, पाइनग्रोव स्कूल के हेड टीचर पंकज शर्माप्रबंधक रेणु शर्मा, गतिप्रभारी गुरप्रीत सिंह एवं सभी अध्यापकों ने बच्चों की होसला अफजाई की |