जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने बताया कि जिलावासी 11 सितंबर 2022 तक संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन की आवश्यकता हो तो संबंधित बूथ लेवल अधिकारी की सहायता से उपलब्ध फॉर्म नंबर 6,7 व 8 भर कर सूचियों को पूर्णतया त्रुटि रहित बनाया जाएगा जिससे आगामी चुनाव के दौरान मतदाता को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियां निशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। मतदाता सूचियों को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए एक अगस्त 2022 से आधार संख्या के साथ जोड़ने के लिए अभियान चलाया गया है। मतदाता स्वैच्छिक रूप से फॉर्म नंबर 6 पर भर कर 3 सितंबर शनिवार व 4 सितंबर 2022 को विशेष अभियान दिवस पर अपने मतदान केंद्र के संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास दे सकते हैं।उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने प्रतिनिधियों व बूथ लेवल अधिकारी के साथ मतदान केंद्रों पर मतदाता सूचियों का निरीक्षण करें।