सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने आज सोलग जुरासी पंचायत के लिए 90 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल योजना सोलग जुरासी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत को स्वच्छ पीने के पानी का जल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। विधायक ने धार टटोह में 50 लाख की लागत से बनने वाले बोरवैल के लिए भूमिपूजन किया व और लगभग 73 लाख से निर्मित होने वाली झमाड़ से गांव बाड़ी सम्पर्क सड़क मार्ग का शिलान्यास के उपरांत कहा कि प्रदेश सरकार सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाए लोगो को उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। विधायक ने कहा कि बिलासपुर में पर्यटन की दृष्टि से नए आयाम स्थापित किए जाएंगे जिसके लिए 1400 करोड रुपए की एक नई योजना को जल्द जमीन पर उतारा जाएगा। जिससे बिलासपुर को भी मनाली की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस प्रयास से बिलासपुर जिला के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। उन्होंने कहा कि 5 वर्षों में पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था की गई है तथा आने वाले दिनों में कोलडैम वह गोविंद सागर से सिंचाई की योजनाएं विकसित की जाएगी जिससे किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न किया जा सके। सदर विधायक ने इस अवसर पर 35 लाख की लागत से 5 किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क सोलग जुरासी का शिलान्यास किया। उन्होने बताया कि इस सडक के निर्माण के लिए 12.50 करोड का डीपीआर तैयार कर नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गोयली व धार-टटोह के सभी रास्तों को इंटरलॉक टाइल के माध्यम से पक्का किया जाएगा उन्होंने संबंधित पंचायत के पदाधिकारियों को को जल्द से जल्द इस काम के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने इस कार्य के लिए 80 लाख देने की घोषणा भी की।उन्होंने कहा कि विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी और आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों से विकास के नाम पर देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नवगांव से बैरी सड़क की टायरिंग पर 01 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले रेन शेल्टर टंगार व 33 लाख से बनने वाले पंचायत भवन सोलग जुरासी का शिलान्यास करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हिमकेयर, सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, शगुन जैसी योजनाएं प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को पहले 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वर्ष के जुलाई माह से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट निःशुल्क बिजली प्रदान करने का निर्णय लिया गया है जिससे प्रदेश में लगभग 15 लाख लोग लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर सदर मंडल अध्यक्ष अमर ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य हर नोडा अशोक, सोलग जुरासी प्रधान रूप लाल, दार तटोह प्रधान सुंदरलाल, सदर पंचायत सदस्य कोऑर्डिनेटर बलदेव ठाकुर, प्रोफेसर सुंदरलाल सहित लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग व बिजली विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।