वाहन की टक्कर में भाजयुमो नेता की हुई मौत, जबकि दूसरा युवक पीजीआई रेफर

Spread the love

इसी के साथ अस्पताल पहुंच पर सुनील शर्मा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अनुराग पटियाल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. मृतक सुनील शर्मा भाजयुमो हमीरपुर के उपाध्यक्ष थे और डिडवीं टिक्कर के रहने वाले थे.घायल अनुराग पटियाल भी हमीरपुर के निवासी है. कुछ ही महीने पहले सुनील की शादी हुई थी. मामले में सदर थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है और एक नंबर को शक के आधार पर पुलिस ने ट्रेस भी कर लिया है. बताया जा रहा है आरोपी कार चालक सरकारी अधिकारी है. जल्द ही गाड़ी और चालक की पहचान की पुष्टि कर ली जाएगी.