चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक चलती गाड़ी पर पत्थर गिर गया। यह पत्थर मंडी जिला के पंडोह के साथ जोगणी माता मंदिर के पास गिरा है। पत्थर गिरने के साथ ही गाड़ी सड़क से नीचे खाई में गिर गई और टुकड़ों में बंट गईं। दूर से देखने पर गाड़ी के सिर्फ टुकड़े ही दिख रहे हैं। गाड़ी ऐसी जगह जा पहुंची, जहां पहुंचना संभव ही नहीं था। इस हादसे में पंजाब के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस हादसे में पंजाब के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान चालक 32 मनप्रीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह गांव खेड़ा अंसाली तहसील व जिला फतेहगढ़़ए पंजाब के रूप में हुई है। गाड़ी का मालिक रज्जाक हुसैन पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा का रहने वाला है। सूचना मिलते ही पंडोह पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई। मगर मदद के लिए जिला मुख्यालय से गुहार लगाई है। सड़क पर पत्थर गिरे पड़े हैं और वहीं पर गाड़ी के गिरने के निशान भी साफ दिखाई दे रहे हैं। सड़क से नदी के तट पर गाड़ी के कई टुकड़े भी साफ दिखाई दे रहे हैं।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंडोह से एसडीआरएफ के 10 जवान घटनास्थल पर पहुंचे। रस्सियों के सहारे यह जवान सड़क से ढांक में उतरे। ढांक में उतरने के बाद ब्यास नदी के किनारे गिरे मिनी ट्रक से चालक के शव को बाहर निकाल कर जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे एनएच तक पहुंचाया। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।