शहर के आंनद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में 14वें फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य पर द राइजिंग जीनियस-2022 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तीसरे सेशन में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी व भाजपा नेता तरसेम भारती ने शिरकत की! वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी व भाजपा नेता तरसेम भारती ने कहा कि आज के समय में इंस्टिट्यूट पढ़ने वाले बच्चे आगे चलकर भारत निर्माण करेंगे! उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को सीखने के लिए बहुत सी चीजें होती है! जो कि स्कूल उन्हें सिखाता है! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी का भी समाज के लिए यह दायित्व बनता है कि हम कुछ न कुछ जरूर करें! उन्होंने कहा कि सबसे मुश्किल काम छोटे बच्चों को संभालना और पढ़ाना होता है! ऐसे में जीनियस ग्लोबल स्कूल बेहतरीन काम कर रहा है! उन्होंने कहा कि यदि अच्छे स्कूल नहीं होंगे तो फिर यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए बच्चे नहीं पहुंच पाएंगे! इसके साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई भी दी ! उन्होंने कहा कि बच्चों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस कर सभी का दिल जीता है ! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्कूल को किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो वह अपना योगदान देने के लिए तैयार है!वहीं कार्यक्रम में कई प्रतियोगिता भी हुई! जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया! दोपहर सेक्शन के बाद डांस प्रतियोगिता हुई! इसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया! इसमें नाटी, राज्यस्तानी फोक जैसे डांस बच्चों ने किए! जबकि प्रतियोगिता में विजेता टीम इसमें सेंट लुक्स तो दूसरे नंबर पर बीएल शामती और तीसरे नंबर पर द गुड शेफर्ड को धर्जा ने कब्जा किया! इसके अलावा सुबह के सेक्शन में हुई पोएट्री में पहले नंबर पर सेंटलुक्स स्कूल,दूसरे नंबर पर जीनीयस ग्लोबल और तीसरे नंबर पर बीएल शामती स्कूल के साथ गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल रहा! जबकि नैतिक मूल्यों पर आधारित काहानी कार्यक्रम में विजेता जीनीयस ग्लोबल स्कूल,दूसरे नंबर पर सेंटलुक्स और तीसरे नंबर पर केके ब्लॉसम और गुड शेफर्ड स्कूल धर्जा ने कब्जा किया! जजिस के रूप में जॉनी और शीतल रहे!
स्कूल डायरेक्टर नीति शर्मा ने बताया की फाउंडेशन-डे पर तीसरी बार इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा की आसपास के 11 स्कूलों के करीब 200 बच्चों ने भी फाउंडेशन डे पर अपनी प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया है! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीनियस ग्लोबल स्कूल ने सभी बच्चों को एक मंच भी प्रदान किया है! जहां पर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं! इसके साथ ही उन्होंने कहा की कोविड-19 के कारण आयोजन नहीं हो पाया। लेकिन अब दोबारा इसकी शुरुआत की है। इस कार्यक्रम को पहले काफी सराहा गया है। यही वजह है कि दोबारा इसे शुरू किया गया। इसमें स्टोरी टेलिंग, नैतिक मुल्यों पर आधारित कहानियां और ग्रुप डांस प्रतियोगिताएं हुई।उन्होंने कहा की मेजबान स्कूल के अलावा सेंट ल्युक्स, बीएल स्कूल शामती, गुरुकुल इंटरनेशनल, गुड शेफर्ड, बीएल सेंट्रल मॉल रोड, टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, गुलमोहर पब्लिक स्कूल, गीता आदर्श विद्यालय, केके ब्लॉसम स्कूल शामिल है। जबकि स्कूल डायरेक्टर विपुल शर्मा, आयुष गुप्ता आदि मौजूद रहे।