सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने धौणकोठी पंचायत के गांव बलोह और ग्राम पंचायत पंजगाई के गांव कुननू में 01 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 8 इंच के बोरवैलों का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा दोनो गांवों में 50-50 लाख रुपए की लागत से बोरवैलों का निर्माण किया जा रहा है और लोगों की लम्बे समय चली आ रही मांग अब पूरी हुई है और इन बोरवेलों के निर्माण पूर्ण होने पर इन पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होगा। विधायक ने कहा कि बोरवैलों के निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा और इन पंचायतों में भविष्य में पेयजल की कभी कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि पंजगाई, दियोली, सोलग, बैरी, धौणकोठी, बिनौला,बरमाणा व लगट में भी बोरवेलों के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है ताकि किसी भी क्षेत्र में पेयजल की कमी ना रहे। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की समस्त पंचायतों में एक समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि लोगों को घर द्वार पर पेयजल, शिक्षा, विद्युत,सड़क व स्वास्थ्य सहित सभी प्रकार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्षों में ईमानदारी से विकास के कार्य किए हैं तथा गरीबों के दुख दर्द को दूर करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव क्षेत्र में पूरी पारदर्शिता से कार्य किया है जिस कार्य के लिए धन उपलब्ध करवाया गया है उसी का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी परिवारों को पेयजल का कनेक्शन उपलब्ध करवाया है। 20 करोड़ रुपए की पेयजल की पाइपें उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि कोलडैम से 66 करोड़ रुपए की योजना बनाकर एक लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। मलयावर से 6 पंचायतों के लिए 20 करोड़ की पेयजल योजना निर्मित की जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजगाई तथा आसपास की पंचायतों के लिए 11 करोड़ की पेयजल योजना निर्माणाधीन है जिसका 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। इन पेयजल योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र में पेयजल की कोई समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि 11 करोड रुपए की लागत से मलयावर और निचली भटेड से सिंचाई योजना का निर्माण किया जाएगा और क्षेत्र के हर खेत को सिंचाई हेतु जल उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगाई के भवन के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के 350 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि मेरी काथला सड़क पर 9.5 करोड़ रुपए, मोरसिंगी सडक पर 11 करोड़ रुपए, कुहमझवाड़ सड़क पर 6 करोड़ रुपए, हवाण सड़क पर 11. 50 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि धौणकोठी से कुन्नू सम्पर्क सड़क के लिए भी धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी और बलोह-पांईदा सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धौणकोठी पंचायत के सभी पैदल रास्तों को इंटरलॉक टाइल्स लगाकर पक्का किया जाएगा और इस कार्य में जितना भी पैसा खर्च होगा वह दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के तीन महिला मंडलों को भवन निर्माण हेतु 6 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में क्षेत्र में शांतिप्रिय माहौल व स्वच्छ वातावरण प्रदान करने का प्रयास किया है तथा विकास कार्यों में सभी विभागों का सहयोग मिला है जिस कारण विधानसभा क्षेत्र का एक समान व अभूतपूर्व विकास संभव हुआ है। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री पवन ठाकुर, आईटी सेल संयोजक मेहता, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद ठाकुर, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सुरेश, पंचायत समिति सदस्य सपना ठाकुर व अशोक कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान धौणकोठी रविंद्र, उप प्रधान ब्रह्मानंद, ग्राम पंचायत प्रधान बंदला सतीश,अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राकेश वैद्य, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सूरम सिंह, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग प्यारेलाल, पूर्व प्रधान श्याम लाल, ग्राम केंद्र प्रमुख बेली राम, रोशन लाल, राम लाल, बलदेव सिंह, शिव सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।