भारत-पाक सीमा पर ‘एक शाम BSF के शहीदों के नाम’, हिमाचल पुलिस बैंड प्रस्तुति को बेताब…..

Spread the love

हिमाचल पुलिस बैंड ने लाखों के दिल में जगह बनाई है। इस बात में भी कोई इत्तफाक नहीं है कि टीम के सदस्य गजब के हुनरबाज  हैं। हालांकि, दर्जनों मंच पर पुलिस का ‘द हारमनी ऑफ पाइन्स’ प्रस्तुति दे चुका है, लेकिन 3 जुलाई की प्रस्तुति को लेकर टीम के सदस्य भी खासे उत्साहित हैं। दरअसल, 3 जुलाई की शाम 4 बजे पुलिस बैंड ‘एक शाम बीएसएफ के शहीदों के नाम’ करने जा रहा है। इसमें भी खास बात ये है कि पुलिस बैंड को ये मौका भारत-पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर  पर मिलने जा रहा है।

ये आयोजन ‘द वर्ल्ड पीस रैली 2022’ के बैनर तले किया जा रहा है। इस इवेंट के शांतिदूत बृजमोहन सूद हैं। आयोजन का सूत्रधार वूमेन एंड चिल्ड्रन वैलफेयर ट्रस्ट है। सूद इस ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी हैं। लगभग 5 हजार किलोमीटर की कार में शांति रैली 3 जुलाई को अटारी बॉर्डर पर समाप्त हो रही है।

फिलहाल ये साफ नहीं है कि अटारी बाॅर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के क्रम में ही इस कार्यक्रम को जोड़ा गया है या नहीं, अलबत्ता इतना जरूर है कि इस सेरेमनी को देखने के लिए बाॅर्डर पर 30 से 50 हजार भारतीय पहुंचते हैं। दीगर है कि वीरवार को पुलिस बैंड चंबा के डलहौजी में प्रस्तुति दे रहा है, जबकि 25 जून को राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में भी पुलिस बैंड की टीम धमाल मचाने पहुंचेंगी।