कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसी के दुरुपयोग को लेकर कांग्रेस ने मॉल रोड़ पर निकाली रैली,केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

Spread the love

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसी के दुरुपयोग करने को लेकर आज जिला कांग्रेस सोलन द्वारा शहर के मॉलरोड पर एक रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान धरना प्रदर्शन में सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल,अर्की के विधायक संजय अवस्थी और नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा समेत कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से लेकर ओल्ड डीसी ऑफिस तक आयोजित किया गया,जिसमें कांग्रेस नेताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष को षडयंत्र के तहत फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में चिंतन शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए भारत जोड़ाे अभियान का प्रोग्राम दिया। इस पर देश में यह कार्यक्रम शुरू हुआ तो केंद्रीय सरकार परेशान हो गई। इस कारण प्रधानमंत्री मोदी ने ईडी को आगे लाया है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को किनारे लगाने के लिए ईडी और सीबीआई का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी आज उस अखबार पर सवाल उठा रहे हैं जिसने देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में योगदान दिया।
बता दें कि प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा ईडी की कार्रवाई को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, बीते कल शिमला में भी राजभवन के बाहर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।