कैलिफोर्नियाः अस्पताल में घुसकर युवक ने चाकू से किया हमला, 3 लोग गंभीर रूप से घायल……

Spread the love

अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने एक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तीन लोगों पर चाकू से हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) के अधिकारी ड्रेक मेडिसन के मुताबिक, हमलावर शाम चार बजे से कुछ ही समय पहले सैन फर्नांडो वैली स्थित ‘एनसिनो हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर’ पहुंचा. उन्होंने बताया ‘हमलावर ने कम से कम दो या तीन चिकित्साकर्मियों पर चाकू से हमला किया’ और फिर करीब एक घंटे तक अस्पताल के भीतर रहा. दमकल अधिकारियों के अनुसार, तीन पीड़ितों को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. मेडिसन ने कहा, ‘वह अस्पताल से भाग नहीं रहा है. ऐसा लगता है कि वह एक हिस्से में छिपा हुआ है’ और अधिकारी ‘उससे बात करने की कोशिश कर रहे हैं.’

इससे दो दिन पहले एक बंदूकधारी ने ओकलाहोमा के टुलसा स्थित एक अस्पताल में चार लोगों की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इसके अलावा एक और घटना सामने आई थी, जहां स्कूल में चल रहे दीक्षांत समारोह के दौरान पार्किंग विवाद को लेकर एक युवक ने गोलीबारी कर दी थी. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. जबकि दो लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा टेक्सास में हुई गोलीबारी में 21 छात्रों की मौत हो गई थी. गोलीबारी की इस घटना ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस घटना के बाद गन पॉलिसी को बदलने को लेकर अपील की थी.

वहीं बीते गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडनव्हाइट हाउस से अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस से हथियारों पर प्रतिबंध लगाने, खरीद से पहले बैकग्राउंड जांच को और पुख्ता बनाने और प्रभावी बंदूक नियंत्रण उपायों को लागू करने का आग्रह किया.  संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, “बस, बहुत हो गया!” बाइडन ने कहा कि बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के लिए अमेरिका में हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के साथ उन्हें खरीदने के लिए उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने की जरूरत है.