ज्वालाजी में कुल्लू के युवक से पकड़ी चरस…..

Spread the love

जनपद में पुलिस थाना ज्वालाजी ने कार सवार युवक से चरस बरामद की है। जानकरी के अनुसार पुलिस गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान नादौन की तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी की चैकिंग करने पर 506 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान उक्त आरोपी की पहचान योगराज (28) पुत्र सेस राम निवासी गांव छलेरा डॉ. चनान तह. बंजार जिला कुल्लू व के रूप में हुई है। 

   

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ ज्वालामुखी सुरिंद्र धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना ज्वालाजी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मारुति ऑल्टो आ रही थी। पुलिस को गाड़ियों की चैकिंग करता देख चालक ने पीछे मोड़ने की कोशिश की, जिससे पुलिस को कार चालक पर शक हो गया।