आज वीरवार को राजगढ़ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के प्रतिनिधिमंडल ने युवान पब्लिक पुस्तकालय का दौरा किया । इस प्रतिनिधिमंडल में पझोता स्वतंत्रता सैनानी समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान , वरिष्ट शिक्षाविद मुंशीराम वर्मा , वरिष्ट पत्रकार वेदप्रकाश ठाकुर , ब्लॉक हाटि समिति के महासचिव विजय भारद्वाज और वरिष्ट समाजसेवी रविदत्त भारद्वाज उपस्थित रहे । उक्त प्रतिनिधिमंडल ने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और भविष्य में यथोचित सहयोग करने का आश्वासन दिया । जयप्रकाश चौहान ने पझोता आंदोलन के प्रणेता वैद्य सूरत सिंह द्वारा लिखित पुस्तक को भी पुस्तकालय के लिए भेंट किया ।