कुनिहार पुलिस थाना में कार्यरत हेड कॉस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत

Spread the love

पुलिस थाना कुनिहार में कार्यरत हैड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार(37) की आज सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेन्द्र आजकल छुट्टी पर अपने गांव सरयांज आया हुआ था ।  अपनी कार में घर  जाते समय सरयाँज के पास कार सड़क से करीब 20/25 फुट नीचे चली गई जिससे उसकी  मौके पर ही मौत हो गई । शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है ।  डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही अमल में ला रही है।