उप मण्डलीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

Spread the love

उप मण्डलीय विधिक सेवा प्राधिकरण कसौली द्वारा आज छावनी बोर्ड कसौली अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमण्डलीय विधिक सेवा प्राधिकरण कसौली के अध्यक्ष एवं सीनियर सिविल जज प्रशांत नेगी ने की।
प्रशांत नेगी ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान महादान है और इसके माध्यम से बहुमूल्य मानवीय जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि रक्तदान अवश्य करें। इस अवसर पर 24 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

रक्तदान शिविर में सिविल जज दिव्या शर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एच.डी. तनवर, बार एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारी, अधिवक्ता, कसौली स्थित न्यायालय से हरेन्द्र कवंर, नरेश ठाकुर, पवन, विशाल, सुभाष नेगी, यशोद्धा, छावनी बोर्ड अस्पताल कसौली से डॉ. शिवानी और जि़ला अस्पताल सोलन की टीम उपस्थित रही।