नाहन में कूड़े के ढ़ेर से मिले सबूत पर पहला चालान, सफाई कर्मियों पर नप कसेगी शिकंजा…..

Spread the love

कूड़े के ढ़ेर से मिलने वाले सबूतों के आधार पर नगर परिषद ने पहला चालान किया है। बेशक ही ऐसे चालान पहले भी किए जाते रहे होंगे, लेकिन हाल ही के वर्षों में इसे नप की पहली कार्रवाई माना जा सकता है। 250 रुपए का चालान किया गया है।

चालान को कंपाउंड करने के दौरान शख्स ने नगर परिषद को बताया कि उन्होंने घर पर सफाई कर्मचारी को रखा हुआ है, जिसकी जिम्मेदारी घर के कूड़े को ले जाने की होती है। इस बात का अंदाजा नहीं है कि सफाई कर्मचारी द्वारा कूड़े को कहां डंप किया जाता है। सफाई कर्मचारी घरों से कूड़ा एकत्रित करने के बाद इसे काफी दूर ले जाकर गली के कोने में फैंक देते हैं। घर के मालिक को भी इस बात का अंदाजा नहीं होता।

   

इस फीडबैक के आधार पर नगर परिषद ने घरों में काम करने वाली सफाई कर्मचारियों के खिलाफ भी शिकंजा कसने का संकेत दिया है। साथ ही औचक निरीक्षण का भी फैसला लिया है। दरअसल, पिछले कई महीनों से एमबीएम न्यूज नेटवर्क द्वारा गलियों में लगने वाले गंदगी के ढ़ेर से मिलने वाले साक्ष्यों का खुलासा किया जा रहा है।