सोलन नगर निगम एक बार फ़िर पानी का बिल ना चुकाने वाले सरकारी विभागों, कारोबारियों और आम लोगों पर कार्रवाई करने जा रही है। बता दें कि पानी का बिल न चुकाने वालों में सरकारी विभाग सबसे आगे हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपायुक्त कार्यालय सोलन की नगर निगम पर 10 लाख रुपए से अधिक की देनदारी है वहीं इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सोलन सबसे पहले स्थान पर हैं जिनकी 17 लाख रुपए से अधिक की देनदारी है। मेडिकल ऑफिसर कार्यालय सोलन का भी लिस्ट में नाम दर्ज है और 3 लाख से अधिक की देनदारी मालूम हुई है। सभी सरकारी विभागों के सिर पर पानी का बिल न चुकाए जाने से 33 तैंतीस लाख रुपए से अधिक का बोझ है।
नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार का कहना है कि नगर निगम ने इन सभी को नोटिस भेज दिया है और समय रहते अगर सभी विभाग बिल नहीं चुकाते तो निगम को अगली कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा।