गीत-संगीत के माध्यम से ग्राम पंचायत सन्होल, सेर बनेड़ा, गोयला तथा घड़सी में बताईं कल्याणकारी योजनाएं….

Spread the love

आमजन को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से अवगत करवाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सोलन द्वारा कार्यान्वित किए गए विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत आज सप्तक कला रंग मंच तथा शिव शक्ति कला मंच कोठी अर्की के कलाकारों द्वारा सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सन्होल तथा सेर बनेड़ा में लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गोयला तथा घड़सी में शिव शक्ति कला मंच कोठी (खुई) के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया गया।

कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अन्तर्गत वृद्ध, एकल नारी, कुष्ठ रोगी, ट्रांसजेंडर, विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है।कलाकारों द्वारा इस अवसर पर नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 नियमों के विषय में भी जागरूक किया गया। कलाकारों ने बताया कि कोविड-19 का खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा आवश्यक सोशल डिस्टेंसिग नियम का पालन करें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सन्होल के प्रधान कुसुम ठाकुर, सेर बनेड़ा के प्रधान हेमन्त शर्मा, वार्ड सदस्य अजय ठाकुर, पूजा नंद, किशोर शर्मा, शारदा देवी, शांति देवी, हरदेई, अंशुबाला, सचिव रामेश्वर, समाज सेवक अमर सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।