बड़सर विधानसभा क्षेत्र की बणी पंचायत में एक युवक को जहर देकर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक को उसकी पत्नी व सास द्वारा किसी पूर्व नियोजित साजिश के तहत जहर देकर मारने का आरोप भी परिजनों ने लगाया है। जानकारी के मुताबिक मृतक अभिषेक (22) पुत्र पवन कुमार गांव तुखानी पंचायत बणी तहसील बड़सर का रहने वाला था। उसकी शादी 7 माह पहले ही हुई थी और उसकी पत्नी 5 माह की गर्भवती भी बताई जा रही है।
बड़सर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता पवन कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि मेरी बहु मीनाक्षी व उसी माता सीमा देवी ने किसी साजिश के तहत मेरे पुत्र अभिषेक को जहर दे दिया जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर मृतक की मौत किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है, लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि मृतक ने खुद जहरीले पदार्थ का सेवन किया है या किसी और ने उसे जहरीला पदार्थ दिया है। इस बारे अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।