चुनाव से पहले प्रदेश के 4 स्थानों पर होंगे पीएम मोदी के कार्यक्रम

Spread the love

चुनाव से पहले प्रदेश के 4 स्थानों पर होंगे पीएम मोदी के कार्यक्रम

हिमाचल प्रदेश का चुनावी वर्ष इस बार वाकई दिलचस्प रहेगा। प्रदेश का सियासी पारा अगले कई महीने तक चढ़ा रहेगा क्योंकि केंद्र की सरकार का डेरा अब हिमाचल में लगने वाला है। एक बड़ी सियासी रणनीति यहां पर मिशन रिपीट के लिए बनाई गई है जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव से पहले चार स्थानों पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

 

यकीनन पीएम आएंगे तो सियासी गर्मी ज्यादा ही होगी ऐसे में मानसून सीजन का ज्यादा असर हिमाचल की सियासी फिजाओं में देखने को नहीं मिलेगा बल्कि राजनीतिक गर्मी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को पहले हिमाचल की राजधानी शिमला आ रहे हैं। शिमला में मोदी सरकार के आठ साल का जश्न मनाया जाएगा। यहां बड़ी जनसभा का आयोजन होगा।

वहीं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। यहां केंद्र सरकार जहां अपनी उपलब्धियां लोगों को बताएगी वहीं प्रदेश की जयराम सरकार के काम को भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा। पहले भी पीएम यहां आ चुके हैं मगर इस बार उनके धड़ाधड़ कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं। शिमला में 31 मई के जश्न के बाद पीएम चंबा जिला में आएंगे। उनका चौगान में भी लोगों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि 15 जून को प्रधानमंत्री यहां आएंगे और दो रातें हिमाचल में रूकेंगे। चंबा आने के बाद 16 जून को धर्मशाला में उनका कार्यक्रम रहेगा और वहां पर भी वे लोगों को संबोधित कर सकते हैं।