पुलिस थाना घुमारवीं के तहत संडियार पंचायत के गांव सियोथा में वीरवार देर रात चाचा ने अपने भतीजे की दराट से हमला कर हत्या कर दी। खबर के बाद क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई हैं। मामला देर रात करीब 11:30 का है।
पुलिस को संडियार पंचायत की प्रधान सुमन चंदेल की तरफ से जानकारी मिली कि गांव सियोथा में कोई लड़ाई हो गई है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां बेसुध अवस्था में एक व्यक्ति पड़ा हुआ मिला। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सारे मामले की पूछताछ की और मृतक अरविंद उर्फ गीका के हत्यारे उसके चाचा जगदीश चंद को गिरफ्तार कर लिया है।