इंजीनियरिंग कर रहे 23 वर्षीय युवक ने कॉलेज के कमरे में लगाया फंदा

Spread the love

jbr teacher commits suicide by hanging on tree four page suicide note found  in pocket | पेड़ पर फांसी लगाकर जेबीटी शिक्षक ने की आत्महत्या, चार पेज के  सुसाइड नोट में बयां

इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले एक एक 23 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मामला मंडी जिले के तहत आते सुंदरनगर उपमंडल के राजकीय जवाहर लाल नेहरु इंजीनियरिंग कॉलेज के एक कमरे का है। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय शकंर उराओ सुपुत्र विमला उराव निवासी ग्राम जॉबखेर, झारखंड के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि शंकर ने कमरे में लोहे के एंगल से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। 

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।