मंडी पुलिस ने चरस के साथ महिला और पुरुष को गिरफ्तार करनें में कामयावी हासिल की है। बल्ह थाना पुलिस टीम ने दौहन्धी के पास कार में चरस ले जा रहे एक 24 वर्षीय महिला व 30 वर्षीय पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सूरज प्रकाश पुत्र बाल कृष्ण कपूरथला पंजाब के रूप में हुई है, वहीं मामले में संलिप्त महिला डाकघर जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू से संबंधित बताई गई है।
जानकारी के अनुसार बल्ह थाना की एक टीम मुख्य आरक्षी रजत पंवर के नेतृत्व में गश्त पर थी और इसी दौरान मंडी की ओर से सुंदरनगर की तरफ जा रही एक कार की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 84 ग्राम चरस मिली।