पुलिस थाना हरोली के तहत एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग युवती को बहला फुसला भगाने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने होने वाले दामाद व उसके परिवारजनों पर बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत नाबालिगा के पिता ने बताया कि मेरे पांच बच्चे है, जिनमें तीन लड़कियाँ व 2 लड़के है। मेरी दूसरे नंबर की बेटी वीरवार दोपहर को घर से बिना बताए कहीं चली गई। काफी ढूंढने के बाद भी पता चला कि अंब का युवक बेटी को भगा ले गया है। पिता ने बताया कि जो युवक बेटी को बहला फुसलाकर कर ले गया, उससे बड़ी बेटी की सगाई हुई है।
पिता का आरोप है कि बेटी को भगाने में युवक के पिता, माता, छोटा भाई व चाचा का हाथ है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।