पाइनग्रोव में विदाई समारोह की धूम

Spread the love

                                                       

पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ हैड ब्बाय प्रणव शर्मा और हैड गर्ल शारण्या ठाकुर के भाषण से किया गया | जैसे ही छात्र हाल में इकट्ठे हुए उनका तालियों से जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान सीनियर छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई | विदाई समारोह के दौरान विद्यार्थियों को उनके बचपन की खट्टी-मिट्ठी यादों की परदे पर झलक दिखलाई दी |

उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ ही स्कूल की ओर से प्रत्येक विद्यार्थी को स्मृति चिह्न भेंट कर दी गई | विदाई समारोह में न केवल विद्यार्थी बल्कि अध्यापक गण भी इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए स्कूल में बिताए वर्षों को याद करते हुए भावुक हुए | इस अवसर पर पाइनग्रोव स्कूल के निर्देशक कैप्टन एजे सिंह, अध्यक्ष प्रबंधक समीक्षा सिंह, पाइनग्रोव स्कूल के हैड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा, प्रबंधक रेणु शर्मा, गतिविधि प्रभारी गुरप्रीत सिंह, पंकज शर्मा तथा दिगंबर भट्ट, सोनिया कपूर, अनीता शर्मा, विरेंद्र चौहान, सिम्मी गुप्ता, अजेश राणा, उदय कटोच, कोमल, हरजोत कौर, पंकज वर्मा, त्रिदिब, राजेन्द्र ठाकुर, वर्षा लिहान्तु, नीरज कुमार, रविन्द्र कुमार, जतिंद्र वर्मा अक्षत, मीनू बरार, मनीशा व विक्रम कुमार मौजूद रहे |

छात्रों को विदाई संदेश देते हुए पाइनग्रोव स्कूल के निर्देशक कैप्टन एजे सिंह, ने कहा कि जिस तरह से छात्रों ने अपने स्कूल में अनुशासन को बनाए रखा उसी तरह से आप जीवन में आगे चलकर अपनी मंजिल को प्राप्त करने हेतु प्रयासरत रहें | समारोह के पश्चात विदाई पार्टी का आयोजन भी किया गया जिसमें बारहवीं कक्षा के छात्रों ने लजीज पकवानों का आनंद लिया |