शिमला नगर निगम चुनाव : बूथ कमेटियां बनाने में जुटी कांग्रेस

Spread the love

शिमला नगर निगम के चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इन चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति तैयार पर विचार विमर्श किया गया।

हर्ष महाजन ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी वार्डो में बूथ कमेटियों का गठन जल्द पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने वार्डों में मतदाताओं की सूचियों का भी अवलोकन कर एक-एक मतदाता से सम्पर्क करने की पूरी कोशिश की जानी चाहिए।

बैठक का संचालन करते हुए संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने कहा कि यह चुनाव पार्टी के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसे हल्के में न लिया जाए।उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी वार्डो में पार्टी प्रत्याशियों का चयन कर दिया जाएगा।