कसौली पुलिस थाना के तहत एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। शिवराम पुत्र तुलसी राम निवासी गांव बिशनपुर, डा0 कुठाड़ ने पुलिस को बताया कि बुधवार को घर निर्माण कार्य के लिये शैटरिंग लेने के कुठाड़ गांव से टैम्पो ( HP-64-6138) को लेकर धांधड़ी गांव गये थे।
शिवराम के मुताबिक शैटरिंग को लोड करने के लिये टैम्पो को मोड़ कर पीछे कर रहे थे, इसी दौरान एक टायर सड़क से बाहर निकल गया, टैम्पो सड़क से नीचे पलट गया। इसके पलटने से वो ऊपर ही गिर गया, लेकिन चालक व मालिक ओम नाथ गाड़ी के साथ ढांक में चला गया।
स्थानीय लोगों ने ढांक से निकालकर ईलाज हेतू सुबाथू कैंट तथा MMU सुल्तानपुर भेजा। सुल्तानपुर में चालक ओम नाथ को मृत घोषित किया गया। वो उपचारधीन है। हादसा चालक ओम नाथ की लापरवाही के कारण हुआ है। उधर पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 279,337,304A के तहत मामला दर्ज किया गया है।