सुंदरनगर के माता मुरारी व विश्वकर्मा मंदिर में चोरी, दानपात्र पर हाथ साफ…

Spread the love

                                               

शहर के बीचो-बीच सलाह वार्ड में पेट्रोल पंप के समीप स्थित माता मुरारी व विश्वकर्मा मंदिर में देर रात चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने सेंध लगाकर मंदिर के अंदर रखे दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर कमेटी द्वारा मामले की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंदिर रात बंद था, लेकिन सोमवार सुबह जैसे ही सफाई कर्मचारी मंदिर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि मंदिर में चोरों द्वारा सेंध लगाई गई है। सफाई कर्मचारी द्वारा मामले की सूचना मंदिर कमेटी के प्रधान देवेंद्र सेन को दी गई। प्रधान देवेंद्र सेन ने मंदिर पहुंचकर पूरे हालात का जायजा लिया और पुलिस थाना को मामले की शिकायत दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मंदिर कमेटी प्रधान देवेंद्र सेन का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।