बीते कल कांगड़ा के चंबी मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की जनसभा को ऊर्जा मंत्री ने फ्लॉप करार दिया है। ऊर्जा मंत्री से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में केजरीवाल मेहमान बनकर आए थे और घूम कर चले गए। उन्होंने कहा कि आयोजित जनसभा में उनके साथ मंच पर भी कोई प्रदेश का नेता बैठने को तैयार नहीं था। बगैर किसी हिमाचली आम आदमी पार्टी नेता के केजरीवाल केवल अपने चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन के साथ ही मंच पर थे। सुखराम चौधरी ने हैरानी जताते हुए कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व ही नहीं है।
