मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज बिलासपुर जिले के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बिलासपुर में लगभग 110 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए।
मुख्यमंत्री ने बिलासपुर शहर के लिए 93.30 करोड़ रुपये की मल निकासी योजना के निर्माण कार्य तथा पुलिस लाइन बिलासपुर में 12.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले स्टाफ क्वार्टरों की आधारशिला रखी।
उन्होंने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत बिलासपुर एवं घुमारवीं नगर क्षेत्र के लिए 4.38 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित सीसीटीवी मैट्रिक्स डीएमएफटी (नेत्रम सर्विलांस व क्राइम रिस्पोंस सेंटर) का उद्घाटन किया।