आईजीएमसी शिमला में डॉक्टरों ने मरीज को पीटा, घूंसे मारने का वीडियो वायरल; बर्खास्तगी की मांग

Spread the love

आईजीएमसी शिमला के श्वास रोग विभाग में मरीज के साथ चिकित्सकों ने मारपीट की है। मारपीट में मरीज के नाक से खून निकला है। वहीं, घटना के बाद मरीज भड़क गए हैं और आरोपी डॉक्टर की बर्खास्तगी की मांग की जा रही है। मरीज का नाम अर्जुन बताया जा रहा है जो कि इलाज के लिए अस्पताल आया था। परिजनों का आरोप है की डॉक्टर ने तू-तड़ाक कर बात शुरू की, जिसके बाद डॉक्टर मरीज के साथ मारपीट पर उतर गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर मरीज के मुंह पर घूंसे मार रहा है। वहीं, एक अन्य डॉक्टर मरीज की टांग पकड़ रहा है आईजीएमसी अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में कौन कितना दोषी है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। मरीज के साथ आए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए।

बताया जा रहा है कि शिमला के कुपवी के रहने वाले एक निजी अकादमी में पढ़ाने वाले मरीज के साथ मारपीट की गई है। वह आईजीएमसी में एंडोस्कॉपी करवाने आए थे। परिजनों ने आरोपी डॉक्टर और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की है।बताया जा रहा है कि मरीज एंडोस्कॉपी करवाने आया था तो डॉक्टर ने उन्हें कुछ देर के लिए बेड पर आराम करने के लिए कहा था। इस दौरान जब वह खाली पड़े बेड पर सो रहे तो मास्क पहन कर एक डॉक्टर आया और बदतमीजी करने लगा। इस पर मरीज के तीमारदारों ने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें यहां आराम करने के लिए कहा है। लेकिन डॉक्टर ने आपा खोते हुए बदतमीजी की और मारपीट की। हालांकि, दूसरी तरफ से मरीज ने बचाव में लात मारी थी।

डॉक्टर ने मरीज के चेहरे पर इतने मुक्के मारे कि मरीज के नाक से खून निकल गया। घटना के बाद जब परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अपने साथ थाने ले गई। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।