राजगढ़ में तेंदुए का कहर, गौशाला में घुसकर दो गायों को बनाया शिकार

Spread the love

राजगढ़ ब्लॉक के पीड़ग गांव में तेंदुए के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। तेंदुए ने गांव निवासी धनवीर की गौशाला में घुसकर वहां बंधी दो गायों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुआ तड़के सुबह के समय गौशाला में घुस आया। अचानक हुए हमले से परिवार के लोग संभल भी नहीं पाए और तेंदुए ने दोनों गायों को अपना शिकार बना लिया। जब तक शोर मचाया गया, तब तक तेंदुआ वारदात को अंजाम देकर जंगल की ओर फरार हो चुका था। घटना के बाद गांव में भय के साथ-साथ लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से तेंदुआ और अन्य जंगली जानवर लगातार दिखाई दे रहे हैं, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में गहरी चिंता बनी हुई है। पीड़ित धनवीर ने प्रशासन और वन विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाने, पिंजरा लगाने और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने की भी अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

ग्रामीणों ने भी वन विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगली जानवरों के बढ़ते खतरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल मजबूत किया जाए।